
रिवाज़ ने आरांश को कस कर गले से लगाया हुआ था की तभी उसने सुबकते हुए कहा___ "डैडी, आज के बाद आप मुझे छोड़कर कभी मत जाइएगा... प्लीज़ !! जैसे सबके डैडी अपने बच्चों के साथ रहते हैं वैसे अब आप मेरे साथ रहिएगा.... यही आपकी पनिशमेंट है, की अब लाइफ टाइम आप मुझे प्यार करेंगे, वो प्यार जो बचपन में मुझे नहीं मिला। बताइए ना डैडी करेंगे ना, आप ये तो नही कहेंगे ना की अब मैं बड़ा हो गया हूं।" कहते हुए आरांश रिवाज़ से अलग हुआ और मासूमियत से उसे देखने लगा।




Write a comment ...