
सिद्धि की बात सुनकर आरांश का मुस्कुराता हुआ चेहरा अचानक से शांत हो गया है और वो बेबी बॉय को ध्यान से देखने लगा। कुछ एक पल देखने के बाद उसने कहा___ "आप लोग फिक्र मत करिए मेरा बेटा बिल्कुल ठीक है। अब आप लोग चाहे तो जा सकते हैं, क्यूंकि हम अपनी डॉक्टर के पास जा रहे हैं।" ये बोलकर आरांश दोनों बच्चों को लेकर आरजू के वार्ड के अंदर चला गया। वही बाकी सभी खामोशी से बस उसे जाता देखते रहे।




Write a comment ...