
दुसरे कमरे में
इस वक्त आरांश और आरजू आमने सामने खड़े थे। जहां आरांश के चेहरे के भाव सख्त और आरजू उसके हाथ को थाम कर जल्दबाजी में उससे कह रही थी___ "आरांश जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। हां... एक वक्त पर रॉकस्टार एलेक्स को मैं पसंद करती थी लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं उन्हें पाना चाहती थी क्योंकि मुझे पता था कि मैं रॉकस्टार एलेक्स तक कभी नहीं पहुंच सकती।"




Write a comment ...