
अगली सुबह,,
अभी सुबह के 6 बज रहे थे लेकिन, पूरे Black Ocean villa में तहलका मचा हुआ था... क्यूंकि सुबह सुबह ही सबको पता चला कि स्वस्ति घर से गायब हो गई है। अब तक उसे पूरे बिला में अंदर बाहर ढूंढा जा चुका था लेकिन उसका कोई क्लू नहीं मिला। इस वक्त सारे नौकर और गॉड्स विला के हाल में सर झुकाए खड़े डर के मारे कांप पर थे। वहीं उनके बीच में प्रभा, वर्ष, रियांश ख़ामोशी से खड़े थे... और उन सबके बीच सोफे पर अर्श बैठा किसी शैतान राजा की तरह बैठा था। उसकी नीली आंखें इस वक्त लाल हो चुकी थी।




Write a comment ...