
वहीं निचे,,
अभी सभी बैठे ही थे, कि तभी आरांश आरजू को लेकर लिफ्ट से बाहर आया और बिना किसी से कुछ बोले बाहर जाने लगा। उसे इस तरह से आरजू को ले जाते देख सभी घर वाले परेशान हो गए। और सिद्धी ने तुरंत उससे पूछा__ "आरांश क्या हुआ आरजू को ? वो ठीक तो है... कहां जा रहे हो तुम उसे लेकर ?"




Write a comment ...