
रात के 9 बजे,,
सभी लोग अपने-अपने काम से आ गए थे और सभी ने साथ में मिलकर डिनर कर लिया था और जैसा कि दोपहर में डिसाइड हुआ था कि आज रात सभी लोग एक साथ टेरेस पर मस्ती करेंगे तो बस सब उसी के लिए टेरेस इकट्ठा हो चुके थे। टेरेस पर काफी दूरी तक गद्दे लगाए गए थे वहीं चांद की रौशनी में सभी एक साथ गोलाई में बैठे थे।




Write a comment ...