
आर्या का इतना कहना था कि आरजू अचानक से सब कुछ भूल गई और उसने जल्दी से हां में सर हीलाते हुए कहा_ ठीक है मैम, आप फिक्र मत करिए आप उनका ख्याल रखिए मैं अभी आती हूं । "
ये कहते हुए आरज़ू जल्दी से बाहर से ही होटल एरिया से बाहर आ गई और सड़क पर आकर उसने जल्दी से एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिया और वहां से निकल गई।




Write a comment ...